तुर्की ने कहा है कि वो सीरिया में युद्धबंदी की ओर बढ़ने वाले किसी भी समझौते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.
तुर्की और रूस दोनों सीरिया में जंग रोकने के करीब पहुंच रहे हैं लेकिन दोनों ही कथित आतंकी गुटों को किसी युद्धबंदी में शामिल नहीं करना चाहते.
इस बारे में देखिए बेरूत से बीबीसी संवाददाता लिना सिंजाव की ये रिपोर्ट.