बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के गोंसाईडीह के समीप एनएच 33 के किनारे शनिवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया है. युवती का जीभ बाहर निकला हुआ है और उसने गहने भी पहन रखे हैं. 20-22 साल की इस युवती की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी.
पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का अधजला शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में किया, फिर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया. पुलिस को शक है कि शुक्रवार की रात युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया होगा और साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को जलाने का प्रयास किया है. पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि युवती की अन्यत्र हत्या कर यहां लाकर फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर ही है.