23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: होटल में लगी आग, 11 की मौत, 75 घायल

कराची : पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में आज भीषण आग लगने के बाद तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 75 अन्य घायल हो गये. पिछले दो सप्ताह में पाकिस्तान के सबसे बडे शहर में आग लगने की यह चौथी घटना है. […]

कराची : पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में आज भीषण आग लगने के बाद तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 75 अन्य घायल हो गये. पिछले दो सप्ताह में पाकिस्तान के सबसे बडे शहर में आग लगने की यह चौथी घटना है. बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे.

एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. कराची के मेयर वसीम अख्तर ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुये कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

उन्होंने कहा कि आपातकालीन निकास की व्यवस्था के अभाव और भारी घुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई. अखबार डॉन ने जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में आपातकालीन सेवाओं की प्रमुख डॉ सीमीन जमाली को उद्धृत करते हुये कहा कि आग की घटना से प्रभावित हुये कम से कम 75 लोगों को आपातकालीन विभाग में लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें