सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के निकट झारखंड विकास मोरचा ने विधान सभा भंग करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव लिबनुस टेटे ने कहा कि विधान सभा निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, किंतु इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार में कमी नहीं आयी है.
उन्होंने कहा कि विधान सभा भंग कर अविलंब चुनाव की प्रक्रिया पूरी किया जाना चाहिए. पिछले चुनाव में जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया. किंतु भाजपा, झामुमो, आजसू व जदयू के स्वार्थी नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार बनाया, ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके. किंतु उक्त सभी पार्टियां सरकार नहीं चला पायीं.
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त पार्टियों के नेता सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं. ऐसी परिस्थिति में विधान सभा भंग चुनाव कराना चाहिए, ताकि नया जनादेश हासिल किया जा सके. श्री टेटे ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा राष्ट्रपति से मांग करती है कि झारखंड में चुनाव करा कर जनता को नयी सरकार बनाने का मौका दें. धरना कार्यक्रम में अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.
धरना में शामिल लोग : धरना में केंद्रीय सदस्य कंचन रानी एक्का, सुमेश्वर प्रसाद, जोन बाड़ा, विकास चंद्र दास, जीतनाथ राम, जेवियर केरकेट्टा, तारसियुस मुंडू, हेरमन डुंगडुंग, कोमल कुजूर, अंधेरियस केरकेट्टा, जोसेफ किड़ो, स्तानिसलास डुंगडुंग, सिरिल केरकेट्टा, कारलुस किड़ो, प्रभा खेस, हेलेना कंछुआ, पुष्पा बा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के कार्यालय परिसर में झाविमो द्वारा राज्य में विधान सभा भंग करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजरुन होरो ने की. धरनास्थल पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलमोहन साहू ने कहा कि अगर शीघ्र विधान सभा भंग कर राज्य में चुनाव नहीं कराया गया, तो पार्टी सड़क कर उतरेगी.
धरना स्थल पर मुख्य रूप से मतियस बागे, सिलबानुस केरकेट्टा, विलियम केरकेट्टा, प्यारा टोपनो, जेम्स डांग, सुनील नाग, मंजुला बागे, सुनील डुंगडुंग के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.