13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव जीतने के बाद पहली बार टीवी इंटरव्यू में डोनॉल्ड ट्रंप ने किये ये खुलासे

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एक टीवी चैनल ने इंटरव्यू दिया. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बेहद तल्ख और विवादित टिप्पणी की थी. इंटरव्यू में उन्होंने हिलेरी के प्रति बेहद सकरात्मक रुख रखा है. ट्रंप ने कहा कि मैं हिलेरी के खिलाफ कोई जांच अभियान […]

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एक टीवी चैनल ने इंटरव्यू दिया. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बेहद तल्ख और विवादित टिप्पणी की थी. इंटरव्यू में उन्होंने हिलेरी के प्रति बेहद सकरात्मक रुख रखा है. ट्रंप ने कहा कि मैं हिलेरी के खिलाफ कोई जांच अभियान नहीं बैठाऊंगा बल्कि मेरा ध्यान रोजगार, शिक्षा, आव्रजन, चिकित्सा जैसे मुद्दों पर रहेगा.

1.रोजगार, स्वास्थ्य, आव्रजन और सीमा सुरक्षा पर दूंगा ध्यान : ट्रंप

ट्रम्प ने सीबीएस चैनल पर कल प्रसारित हुए ‘60 मिनट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं रोजगार पर ध्यान देना चाहता हूं, मैं स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देना चाहता हूं, मैं सीमा एवं आव्रजन पर और एक काफी अच्छे आव्रजन विधेयक पर ध्यान देना चाहता हूं. मैं उन सभी दूसरी चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं जिनके बारे में हम बात करते रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि वह हिलेरी के खिलाफ विशेष अभियोजक नियुक्त करने के बारे में सोचने की बजाए देश को ‘‘आगे की की तरफ ले जाना चाहते हैंं.

2.ट्रम्प बतौर वेतन सिर्फ एक डॉलर लेंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय पूरे साल भर में बतौर वेतन केवल एक डॉलर लेंगे और छुट्टियां नहीं लेंगे.

वेतन के बारे में पूछे जाने पर 70 वर्षीय ट्रम्प ने बताया ‘‘नहीं, मैं वेतन नहीं लेने वाला हूं. मैं यह नहीं ले रहा हूं.’ उन्होंने इसके साथ ही अपने उस वादे की पुष्टि की जो सितंबर माह में चुनाव प्रचार के लिए बनाये गये एक वीडियो में उन्होंने किया था.

3.ट्रंप छुट्टी भी नहीं लेंगे

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा ‘‘हमारे पास बहुत काम है. बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं.’ अपने लिए छुट्टियों से इनकार करते हुए उन्होंने कहा ‘‘मैं यह करना चाहता हूं. हमें करों की दर घटानी है. हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे. मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियों करेंगे.’

4. समर्थकों से अपील, अल्पसंख्यकों को परेशान न करें

डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की मैक्सिकन व लैटिन अमेरिकन मूल के लोगों को प्रताड़ित नहीं करें. उन्होंने कहा कि भय का माहौल न बनायें. ज्ञात हो कि ट्रंप के जीतने के बाद दीवारों पर नस्लवादी टिप्पणी लिखे जा रहे थे.

5.समलैंगिकता के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा अब यह मुद्दा नहीं रहा

ट्रंप ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए अपील नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा ही नहीं रहा क्योंकि समलैंगिकता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला दे दिया.

6.अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों के लिए

चुनावों के दौरान ट्रंप ने अप्रवासियों का मुद्दा बढ़-चढ़कर उठाया था. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि अवैध रूप से रह रहे वैसे प्रवासी जिनके पास कागजात नहीं हैं और उन पर अपराध का मुकदमा दर्ज है उन्हें वापस सौंपा जायेगा. हालांकि ट्रंप अभी भी मैक्सिकन और यूएस के दीवारों को लेकर अडिग है.

7.मध्य पूर्व में जितना खर्च युद्ध के लिए किया गया, उस पैसे का इस्तेमाल

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ट्रंप ने अभी तक कोई पत्ते नहीं खोले हैं, हालांकि उन्होंने प्रतिक्रिया दी है कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई नहीं की. एयरपोर्ट, टनेल वइन्फ्रास्ट्रक्चरके काम किये जा सकते थे.

8. गन के मुद्दे पर

डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका एप्रोच प्रो-गन रहेगा. ज्ञात हो कि अमेरिका में गन एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका था. स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग से कई बच्चों की मौत हो चुकी है.

9. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग प्रोफेशनल प्रोटेस्टर्स है

डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी प्रोफेशनल प्रोटेस्टर्स हैं. उन्होंने कहा कि यही काम मेरे समर्थक करने लगे तो लोग कहेंगे यह भयावह बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें