न्यूयार्क : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले न्यूजवीक मैगजीन ने हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति बनवा दिया. मैगजीन के कवर पेज पर ‘मैडम प्रेसिडेंट’ नाम से कवर स्टोरी बनायी गयी, जिसमें हिलेरी क्लिंटन की तसवीर है. बाजार में मैगजीन के इस संस्करण के 17 कॉपी भी बिक चुके हैं. मैगजीन के प्रकाशित होने से न्यूजवीक को बड़ा झटका लगा है, उसके लिए बेहद असहज करने वाली स्थिति बन गयी है.
Our latest cover story: How Donald Trump courted white Americans to victory https://t.co/kmnaN9608M pic.twitter.com/lUF9vAZwBT
— Newsweek (@Newsweek) November 9, 2016
ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनॉल्ड ट्रंप विजयी हुए. चुनाव पूर्व मीडिया के ज्यादातर सर्वे में हिलेरी के राष्ट्रपति बनने की बात कही जा रही थी लेकिन आखिरी वक्त में आये नतीजे चौंकाने वाले थे. न्यूजवीक ने ‘मैडम प्रेसिडेंट इश्यू ‘के 1,25000 कॉपी को वापस मंगाया है. मैगजीन ने कहा कि ‘मैडम प्रेसिडेंट इश्यू’ के मात्र 17 संस्करण बिके हैं. हालांकि डोनॉल्ड ट्रंप के कवर पेज वाले संस्करण बाजार में उपलब्ध करा दिये गये हैं. टॉपिक्स मीडिया सीइओ टोनी रामंडो ने कहा कि दूसरे लोगों की तरह हम भी गलत हुए. मंगलवार को मैगजीन बाजार में पहुंचा. मैगजीन प्रबंधन ने कहा कि हम अनुमान लगा रहे थे कि बड़ी संख्या में मैगजीन के इस इश्यु की बिक्री होगी. उधर मैगजीन ने ट्रंप इश्यु की बिक्री बढ़ा दी है.