बीबीसी की इस लाइव कवरेज में आपको अमरीकी चुनावी नतीजों की पल-पल की ख़बर, रुझानों की जानकारी, अहम नेताओं के प्रोफ़ाइल और बयान, आम लोगों की राय मिलेगी.
इस कवरेज में आपको वीडियो, तस्वीरें, ट्वीट, ऑडियो और अन्य ज़रिए से केवल अपडेट ही नहीं, बल्कि विशेषज्ञों की राय, अमरीका और अन्य देशों के लिए इन नतीजों का मतलब भी मिलेगा
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और और डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन के बीच कड़ा मुकाबला है.
कई महीनों तक चले चुनाव प्रचार में दोनों उम्मीदवारों ने इमिग्रेशन, नौकरियों, सुरक्षा, टैक्स और कई अन्य मुद्दे उठाए हैं.
अब मतदान पूरा हो गया है और कई प्रांतों में वोटों की गिनती चल रही है.