बतौर निर्माता नीरज पांडे की फ़िल्म ‘रुस्तम’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़ामयाबी का परचम लहरा दिया है.
सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ‘रुस्तम’ अब तक दर्शकों को थिएटरों में खींच रही है. बावज़ूद इसके नीरज पांडे इस फ़िल्म को लेकर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं.
नीरज पांडे के मुताबिक़, "रुस्तम में यूनिफॉर्म की डिटेलिंग में कमी रह गई, जो मेरे लिए अफ़सोस और बेहद शर्मिंदगी की बात है. इसलिए रुस्तम की सफलता की मुझे इतनी ख़ुशी नहीं है."
‘अ वेडनेसडे, ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी फ़िल्मों के ज़रिए अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके नीरज पांडे, इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म ‘एमएस धोनी-अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
इस फ़िल्म के लिए बीबीसी से रूबरू हुए नीरज पांडे ने बताया, "बॉयोपिक फ़िल्मों में और आम फ़िल्मों में प्रक्रिया वही रहती है, बस बॉयोपिक में रेफरेंस पॉइंट होता है, जो स्क्रिप्ट के लिहाज से कई स्तर पर जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल."
इन दिनों नीरज पांडे और अक्षय कुमार की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बन चुकी है.
लेकिन फ़िल्म ‘एमएस धोनी’ में अक्षय के ना होने की वजह बताते हुए नीरज कहते हैं, "इस फ़िल्म के किरदार में अक्षय फिट नहीं थे. इसलिए वह इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं हैं."
नीरज पांडे के मुताबिक़, "उनकी यह फ़िल्म धोनी के क्रिकेट करियर पर नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी से एमएस धोनी बनने तक के सफर पर आधारित है.
फ़िल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार सुशांत राजपूत निभा रहे है. यह फ़िल्म 30 सिंतबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)