17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरू हिंसा में एक की मौत, 16 थानों में कर्फ़्यू

कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरू में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल है. ताज़ा घटनाक्रम में शहर के राजगोपाल नगर में हिंसक प्रदर्शन को क़ाबू करने के लिए पुलिस की गोली चलानी पड़ी, जो कि 28 साल के एक युवक को लगी. इससे पहले सुप्रीम […]

Undefined
बेंगलुरू हिंसा में एक की मौत, 16 थानों में कर्फ़्यू 4

कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरू में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल है.

ताज़ा घटनाक्रम में शहर के राजगोपाल नगर में हिंसक प्रदर्शन को क़ाबू करने के लिए पुलिस की गोली चलानी पड़ी, जो कि 28 साल के एक युवक को लगी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश के बाद कर्नाटक के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर आए.

उग्र प्रदर्शनकारियों ने कई जगह हिंसा, तोड़ फोड़ और आगज़नी की. हिंसक घटनाओं के बाद बेंगलुरू के 16 थानों में कर्फ़्यू लगा दी गई है. कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है.

तमिलनाडु को पानी देने के फ़ैसले से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरू, मैसूर, मंड्या, चित्रादुर्गा और धाड़वाड़ ज़िले में वाहनों की तोड़ फोड़ की, पत्थर फेंके और क़रीब 40 बस समेत कई वाहनों में आग लगा दी है.

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण तो है लेकिन नियंत्रण में है.

Undefined
बेंगलुरू हिंसा में एक की मौत, 16 थानों में कर्फ़्यू 5

मामला शुरू हुआ जब तमिलनाडु रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ट्रक पर भीड़ ने पत्थर फेंका और फिर आग लगा दी.

कर्नाटक में छह तमिलनाडु रजिस्ट्रेशन वाले ट्रकों में आग लगा दी गई है. और चेन्नैई में मोबाइल की दुकान और बेंगलुरू के दो होटल में भी तोड़ फोड़ और आग जनी की घटना हुई है.

बढ़ती हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बेंगलुरु में हज़ारों की तादाद में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

कर्नाटक स्टेट रिज़र्व पुलिस बल, सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, क्वीक रिएक्शन टीम, स्पेशल फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सुरक्षा बल और इंडो तिबत्तन बॉर्डर पुलिस फोर्स और हज़ारों होम गार्ड को तैनात किया गया है.

Undefined
बेंगलुरू हिंसा में एक की मौत, 16 थानों में कर्फ़्यू 6

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है.

कई जगहों पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.

पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू मैसूर राज मार्ग पर तमिलनाडु रजिस्ट्रेशन की कई गाड़ियों पर पथराव किया गया और गाडियों में आग लगा दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें