भारतीय लोग सोशल मीडिया के लिए ऑनलाइन होना तो पसंद करते हैं, पर पढ़ाई के लिए आज भी प्रिंट माध्यम, इलेक्ट्रॉनिक पर भारी पड़ता है. आज मैं तुम्हें इ-लर्निग और उसके फायदों के बारे में बताता हूं, ताकि तुम कहीं भी और कुछ भी जानना चाहो तो क्लिक करते ही असीमित संसार का भंडार तुम्हारे सामने हो.
इ -लर्निग का सबसे बड़ा फायदा है समय का सद-उपयोग. जब भी बस-ट्रेन पर ट्रैवेल कर रहे हों तो लैपटॉप, टैब या मोबाइल की सहायता से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं. ऑनलाइन कहानियां पढ़ सकते हैं या फिर गेम भी खेल सकते हैं. इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण खूबियां हैं-
इ-लर्निग से किसी भी विषय पर तुरंत जानकारी मिल जाती है.
एक ही विषय के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया जा सकता है.
किसी खास क्षेत्र में बंधे होने के बजाए यह ‘अराउंड द वर्ल्ड इन ए क्लिक’ की सुविधा मुहैया कराती है.
तुम अपनी बातों को दूसरे तक चुटकी में पहुंचा सकते हो और लाखों लोगों की राय ले सकते हो.
किसी विषय पर डिबेट करा कर दुनिया के लोग उस विषय पर क्या सोचते हैं, इसकी जानकारी ले सकते हो.
किताबों की तुलना इ-लर्निग में जानकारियां अप-डेटेड यानी ताजी होती हैं. उदाहरण के लिए- न्यूज पेपर में अगर कुछ खबर आज पढ़ी और तुम्हें उस पर ताजा जानकारी चाहिए तो ऑनलाइन तुम्हें हर मिनट अपडेटेड न्यूज मिल जायेगी.
इ-लर्निग की सबसे बड़ी खासियत है, समय और धन की बचत. जैसे- अगर तुम कहीं ट्यूशन लेने जाते हो तो आने-जाने में समय बहुत बर्बाद होता है, साथ ही पैसे भी खर्च होते हैं. एक बात और होती है कि अगर रात में पढ़ाई के समय तुम कहीं अटक गये तो तुम्हें जवाब जानने के लिए अगले दिन का इंतजार करना होता है, पर इ-लर्निग में ऐसा नहीं होता.
इ-लर्निग कैसे करें और इसका ज्यादा उपयोग कैसे करें इसकी मैनेजमेंट गाइड भी तुम्हें ऑनलाइन ही मिल जाती है.
इ-लर्निग कागज के बरबादी को रोकता है. जैसे-तुम्हें किसी बुक से नोट्स बनाना हो जो तम्हारे दोस्त की हो तो तुम्हें उसकी कॉपी कराने और फिर अन्य दोस्तों से शेयर करने में अच्छा-खासा पैसा, समय और कागज खर्च होता है.