आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के पर्यावरण अधिकारी तापस घोष पर लगे आर्थिक गड़बड़ी को लेकर गये आरोपों की जांच शुरू हो गयी है. निगम सूत्रों के मुताबिक निगम प्रशासन द्वारा की जा रही जांच के दौरान उनके फाइल व दस्तावेज खंगाले जा रहे है. इधर, पर्यावरण अधिकारी भी कार्यालय नहीं आ रहे है. मालूम हो कि विपक्ष की ओर से बीते शनिवार को मेयर को एक करोड़ के आर्थिक घोटाले में पर्यावरण अधिकारी के लिप्त होने की लिखित शिकायत की थी.
वर्दवान जिला (शिल्पांचल) कांग्रेस के महासचिव शशि दूबे ने कहा कि आसनसोल की जनता नगर निगम के वर्तमान बोर्ड से सवाल कर रही है कि गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस आखिर चुप क्यों है? बोर्ड पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है. ईमानदार की छवि बताने करने वाले मेयर तापस बनर्जी को इस मामले की कड़ाई से जांच करनी होगी. जरूरत पड़ने पर इसकी सीआइडी जांच करायी जाये. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
आसनसोल नगर निगम के अधीन तीन वार्ड ऐसे है, जिसके पार्षद का निधन हो चुका है. इन वार्डो के विकास कार्य व योजना का जिम्मा मेयर के अधीन है. इन वार्डो में इन कार्यो की जांच की जानी चाहिए. क्योंकि इन वार्डो में ठेकेदार व एजेंसियों द्वारा
मन मरजी कार्य करने की जानकारी मिल रही है.