उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को रोड शो करने गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की वहां तबीयत बिगड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द अच्छा होने की कामना की है.
मंगलवार को मोदी ने ट्वीट किया, "आज मैंने सोनिया जी के वाराणसी दौरे में उनकी तबीयत के बारे में सुना. मैं उनके जल्द अच्छा होने की प्रार्थना करता हूं."
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सोनिया प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में थीं.
लेकिन आठ किलोमीटर लंबे रोड शो के बीच में ही वो बीमार पड़ गईं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वो काशी विश्वनाथ मंदिर भी नहीं जा सकीं और उन्हें दिल्ली लाया गया.
कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जब सोनिया को लेकर आया विमान उतरा तो उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा और बेटी प्रियंका वहां मौजूद थे.
इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर उनका इलाज किया गया था.
वाराणसी में कांग्रेस के रोड़ शो में हज़ारों लोग शामिल हुए. ये प्रधानमंत्री मोदी के चुने जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पहला वाराणसी दौरा था.
कांग्रेस 27 साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वो अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)