Advertisement
बांग्लादेश में आतंकी हमले के बाद अलर्ट, सीमा क्षेत्र में बरती जा रही है खास सतर्कता
काेलकाता/सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : ढाका में आतंकवादी हमले की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क करते हुए एक पत्र भेजा है, जिसमें सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने एवं तलाशी अभियान चलाने तो कहा गया. नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर 24 परगना में […]
काेलकाता/सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : ढाका में आतंकवादी हमले की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क करते हुए एक पत्र भेजा है, जिसमें सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने एवं तलाशी अभियान चलाने तो कहा गया. नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर 24 परगना में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ बांग्लादेशी आतंकवादी सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर सकते हैं. इस सूचना के बाद सीमा की निगहबानी कर रही बीएसएफ को भी विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत की गयी है.
सीमा के 500 मीटर अंदर तक के इलाके की बीएसएफ ने नाकेबंदी कर रखी है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों के आसपास के गांवों में पुलिस विशेष तलाशी अभियान चला रही है. कांटेदार तार विहीन व नदी सीमाआें पर खास तौर से निगरानी रखी जा रही है. जिला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. बेनापोल, हिली, मोहदीपुर, चेंगड़ाबांधा, पेट्रापोल समेत राज्य के विभिन्न भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है.
सीमा के उस पार से आने वाले ट्रकों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है. भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर भी नजर रखी जा रही है. कोलकाता एवं अासपास के इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हावड़ा के छोटे-छोटे होटलों के रजिस्टर तक की जांच हो रही है. महानगर के छोटे होटलों पर भी पुलिस व खुफिया विभाग की नजर बनी हुई है. कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाकों, पोर्ट, रेलवे स्टेशन व शॉपिंग मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
सादी पोशाक में पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं शॉपिंग मॉल में लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है. कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के कर्मचारी भी निगरानी बनाये हुए हैं. सूत्रों के अनुसार यह निगरानी व तलाशी अभियान एक महीने तक जारी रहेगा. सरकार ने बांग्लादेश की हसीना सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सुरक्षा के विषय में वह बांग्लादेश के साथ है.
उत्तर बंगाल में सतर्कता
बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट से लेकर कूचबिहार जिले में मेखलीगंज तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि बालुरघाट में हिली सीमा पर बीएसएफ ने महिला जवानों की भी तैनाती की है. इसके अलावा दार्जिलिंग तथा जलपाईगुड़ी जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा पर फांसीदेवा, रायगंज, मानिकगंज इलाके में बीएसएफ के जवान कड़ी पहरेदारी कर रहे हैं. मेखलीगंज के चेंगराबांधा में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
बीएसएफ के आइजी संदीप सालुंके ने बताया कि ईद व रथ यात्रा के मद्देनजर पहले से ही सीमा पर सख्त निगरानी चल रही थी, लेकिन बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर चौकसी आैर बढ़ा दी गयी है. हालात के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया है आैर विशेष अभियान भी शुरू कर दिया गया है. बीएसएफ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए है आैर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.श्री सालुंके ने बताया कि हम लोग भारतीय खुफिया एजेंसियों आैर बीजीबी के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement