कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक व्यस्त चौराहे पर हुए बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गए. क्वेटा शहर के अल्मो चौक में सडक किनारे खडी एक मोटरसाइकिल पर बम लगाया गया था और इसमें तब विस्फोट हुआ जब लोग रमजान के पवित्र महीने के दौरान खरीदारी में व्यस्त थे. क्वेटा पुलिस के उपमहानिरीक्षक चौधरी मंजूर ने कहा कि करीब छह से आठ किलोग्राम के विस्फोटकों के जरिये घटना को अंजाम दिया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी और 32 घायल हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में पांच बच्चे और एक महिला शामिल हैं. विस्फोट में तीन लोग मारे गए.’ पीडितों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच का काम शुरू कर दिया. हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और बलूच राष्ट्रवादी आतंकी इलाके में सक्रिय हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट में दर्जनों दुकानें और आसपास के घर क्षतिग्रस्त हो गए.