13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चुम्मा’ के बदले ‘यूपी-बिहार’ पर शिल्पा पर कोर्ट सख़्त

रवि प्रकाश राँची से, बीबीसी हिंदी के लिए झारखंड के पाकुड़ कोर्ट में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की खोज हो रही है. 30 जून को यह तय किया जाएगा कि उनकी कुर्की का आदेश निकाला जाए या नहीं. उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई 1996 में रिलीज़ उनकी फ़िल्म छोटे सरकार के कारण की जा रही है. […]

Undefined
‘चुम्मा’ के बदले ‘यूपी-बिहार’ पर शिल्पा पर कोर्ट सख़्त 3

झारखंड के पाकुड़ कोर्ट में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की खोज हो रही है.

30 जून को यह तय किया जाएगा कि उनकी कुर्की का आदेश निकाला जाए या नहीं.

उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई 1996 में रिलीज़ उनकी फ़िल्म छोटे सरकार के कारण की जा रही है.

इस फ़िल्म में उऩ्होंने ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी-बिहार ले ले…’ गाने पर डांस किया था.

साल-1997 में वकीलों की एक स्थानीय संस्था यंग लॉयर्स एसोसिएशन के एमएम तिवारी और कुछ अन्य लोगों ने शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया था.

इसमें फ़िल्म अभिनेता गोविंदा भी सह अभियुक्त हैं.

पाकुड़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी( सीजेएम) अखिलेश कुमार की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.

Undefined
‘चुम्मा’ के बदले ‘यूपी-बिहार’ पर शिल्पा पर कोर्ट सख़्त 4

तब पाकुड़ अविभाजित बिहार का हिस्सा हुआ करता था. मुक़दमा करने वाले वकीलों का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के इस गाने में बिहार को नीचा दिखाया गया है.

एमएम तिवारी ने बीबीसी को बताया कि पिछले 19 साल से चल रहे इस मुक़दमे की सुनवाई के दौरान 5 मई 2001 को कोर्ट ने शिल्पा व गोविंदा के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट निकाला था. दोनों सिने स्टार इसके ख़िलाफ़ रांची हाईकोट गए. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फ़ैसले पर रोक से इनकार कर दिया. तबसे यह मामला पाकुड़ सीजेएम कोर्ट मे विचाराधीन है.

इधर शिल्पा की तरफ़ से कोर्ट मे हाज़िरी नहीं लगाई जा रही है.

अधिवक्ता एमएम तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुनाई के लिए 30 जून की तारीख़ निर्धारित की है.

अगर इस दिन शिल्पा शेट्टी और गोविंदा अदालत में हाज़िर नहीं हुए तो उनके ख़िलाफ़ कुर्की ज़ब्ती के लिए अपील की जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें