12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ग़लत बग़दादी को ईमेल कर रहे हैं भारतीय’

सलमान रावी बीबीसी संवाददाता, दिल्ली सुब्रमण्यम स्वामी का मुख्य अार्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर निशाना, भारत का एक साथ 20 सटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ना और ब्रिटेन मे हो रहे जनमत संग्रह की खबरों की दिल्ली से प्रकाशित लगभग सभी अखबारों में चर्चा है. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर अखबारों ने जमकर कटाक्ष भी […]

Undefined
'ग़लत बग़दादी को ईमेल कर रहे हैं भारतीय' 4

सुब्रमण्यम स्वामी का मुख्य अार्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर निशाना, भारत का एक साथ 20 सटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ना और ब्रिटेन मे हो रहे जनमत संग्रह की खबरों की दिल्ली से प्रकाशित लगभग सभी अखबारों में चर्चा है.

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर अखबारों ने जमकर कटाक्ष भी किया है. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है- ‘सुब्रमण्यम ओवर स्वामी दिस टाइम’ यानी इस बार सुब्रमण्यम स्वामी पर मुख्य अार्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन भारी साबित हुए.

‘टाइम्स अाफ इंडिया’ ने लिखा- ‘ बीजेपी डिसओन्स एमपीज़ अटैक अान न्यू टारगेट ‘, यानी भाजपा ने अपने संसद के मौखिक हमलों से खुद को किनारे किया.

दैनिक ‘द हिन्दू’ ने विदेश सचिव जैशंकर के सोल दौरे को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा है कि सब की नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताशकंद मे होने वाली मुलाक़ात पर है.

अाज ताशकंद मे संघाई कोअॉपरेशन आर्गेनाईज़ेशन (एससीओ) की बैठक होने वाली है जिसके दौरान दोनो नेताओं के बीच मुलाक़ात भी होगी. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्राध्यक्ष से भारत की एनएसजी की सदस्यता के मुद्दे पर बात कर सकते हैं.

पकिस्तानी कव्वाल अमजद साबरी की कराची में हत्या और इसमें तालिबान के हाथ को भी लगभग सभी अखबारों ने जगह दी है.

इसके अलावा ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने अपने मुख्य पृष्ठ पर ख़बर छापी है कि ‘स्पेक्ट्रम’ की नीलामी की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इससे सरकार को 5.6 लाख करोड़ रूपय मिलने की बात कही जा रही है.

Undefined
'ग़लत बग़दादी को ईमेल कर रहे हैं भारतीय' 5

अख़बार ने उद्योग जगत के लोगो की इस विषय पर अाशंका का भी ज़िक्र किया है, जो कहते हैं कि इससे मोबाइल की काल दरें बढ़ जाएंगी.

इंडियन एक्सप्रेस में एक दिलचस्प ख़बर है जिसके मुताबिक "चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के इच्छुक भारतीय युवक ‘ग़लत बग़दादी’ को ईमेल भेज रहे हैं."

लेबनान में जन्मे ‘अरब स्प्रिंग’ के कार्यकर्ता इयाद अल बग़दादी ने अब नार्वे मे राजनीतिक शरण ले रखी है. लोग उन्हें आईएस के नेता अबु बक्र अल बग़दादी समझकर मेल पर मेल भेज रहे हैं और इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के तरीके पूछ रहे हैं.

Undefined
'ग़लत बग़दादी को ईमेल कर रहे हैं भारतीय' 6

इयाद अल-बग़दादी ने एक ट्वीट कर कहा है कि इनमें बहुत सारे लोग भारत से हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा है- "कोई बताये कि इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की इच्छा रखने वाले इन लोगोंं की मैं किससे शिकायत करूं?"

हिन्दुतान टाइम्स ने खबर छापी है कि दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ने उन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के दाएं पैर की बजाय बायें पैर का अॉपरेशन कर दिया था.

वहीं आरएसएस की इफ़्तार पार्टी में मुस्लिम देशों के उच्चायुक्तों को दी गई दावत की ख़बर भी अलग-अलग अख़बारों में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें