राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुआ मैच पुणे के नाम रहा.
बारिश के कारण बाधित हुए मैच का फ़ैसला डकवर्थ लुइस तरीक़े से किया गया और राइजिंग पुणे को 19 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
हालांकि मैच में अभी नौ ओवर का खेल बाक़ी था. इससे पहले आठवें ओवर में भी खेल को रोकना पड़ा था.
जीत का फ़ैसला होते वक़्त आजिंक्य रहाणे 48 और जॉर्ज बाइले आठ रन के योग पर खेल रहे थे और उस समय पुणे का स्कोर 11 ओवर के बाद एक विकेट खो कर 76 रन था.
डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पुणे को जीत के लिए तब तक 58 रनों की ही ज़रूरत थी.
दिल्ली डेयरडेवल्स के गेंदबाज़ों को सिर्फ़ एक सफलता हाथ लगी उस्मान ख्वाज़ा के रूप में जिन्हें मौरिस ने अय्यर के हाथों कैच करा दिया.
इससे पहले पुणे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी के लिए न्यौता दिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से पारी की शुरूआत करने आए क्वायंट डिकॉक और श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर पाए.
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक को डिंडा ने एलबीडब्ल्यू से आउट कर दिया. तब टीम का स्कोर महज़ चार पर ही पहुंच पाया था.
श्रेयस भी महज़ आठ रन के निजी स्कोर पर ही पांचवे ओवर में डिंडा की गेंद पर ख्वाज़ा के हाथों लपक लिए गए.
हालांकि इस बीच दूसरे छोर से केके नायर ने पारी को थोड़ा संभाला और टिक कर खेलते रहे.
14वें ओवर में आउट होने से पहले वो टीम के खाते में 41 रन का योगदान दे चुके थे.
उनके अलावा क्रिस मौरिस ही थे जिनकी वजह से दिल्ली की टीम अपना सैकड़ा पूर कर सकी.
क्रिस मौरिस आख़िर तक मैदान पर टिके रहे और 38 रन बनाए. उनके अलावा ड्युमिनी ने 14 और सैमसन ने 10 रन बनाए.
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ़ से डिंडा और एडम ज़ैंपा ने तीन तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)