ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने इसराइल के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाली अपनी सांसद नाज़ शाह को निलंबित कर दिया है.
ब्रेडफोर्ड वेस्ट से सांसद नाज़ को अपनी फेसबुक पोस्ट्स के कारण कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. एक पोस्ट में उन्होंने इसराइल को अमरीका ले जाने की बात कही थी.
ये टिप्पणियां उन्होंने सांसद चुने जाने से पहले पोस्ट की थीं. लेकिन अब इस पर संसद में उन्होंने माफी मांगी.
इससे पहले, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने उनकी पोस्ट को ‘आक्रामक और अस्वीकार्य’ बताया जबकि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उनके निलंबन की मांग की थी.
लेबर पार्टी के बयान में कहा गया है कि जेरेमी कोर्बिन और नाज़ शाह के बीच पारस्परिक सहमति के बाद पार्टी के महासचिव ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
"जब तक जांच चल रही है, तब तक वो पार्टी की किसी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगी."
ब्रितानी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में माफ़ी मांगते हुए शाह ने कहा, "यहूदी विरोधी भावना नस्लवाद है, पूर्ण विराम. एक सांसद के तौर पर मैं पूरी ताकत के साथ मुसलमानों, यहूदियों और विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच संबंध कायम करने के लिए सब कुछ करूंगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)