17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंदवाड़ा केस की न्यायिक जांच के लिए नोटिस

माजिद जहांगीर श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा में एक लड़की से कथित छेड़छाड़ और फिर सैन्य बलों की फ़ायरिंग में हुई मौतों के मामले में न्यायिक जाँच की अपील पर नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार से छह दिनों के अंदर जवाब […]

Undefined
हंदवाड़ा केस की न्यायिक जांच के लिए नोटिस 2

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा में एक लड़की से कथित छेड़छाड़ और फिर सैन्य बलों की फ़ायरिंग में हुई मौतों के मामले में न्यायिक जाँच की अपील पर नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार से छह दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

लड़की के परिजनों के वकील परवेज़ इमरोज़ के मुताबिक़ बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान सरकार को नोटिस जारी किया.

इमरोज़ के अनुसार कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नोटिस किया है.

उनके अनुसार कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वकील को लड़की और उसके पिता से मिलने का मौक़ा दिया जाए.

लड़की ने अभी तक दो बयान दिए हैं, जिनमें उन्होंने सेना के जवान के ज़रिए छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है.

यह पूरी घटना 12 अप्रैल की है, जब श्रीनगर से 74 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा क़स्बे में उस समय तनाव बढ़ गया था जब कुछ स्थानीय लोगों ने सेना के एक जवान पर लड़की से छेड़छाड़ का इल्ज़ाम लगाया था.

इसके बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों और सेना की फ़ायरिंग में अब तक पांच लोग मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें