19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में कर्फ़्यू, हज़ारीबाग में एक की मौत

नीरज सिन्हा रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए झारखंड में रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव, आगज़नी और दो गुटों में हिंसक झड़पों के बाद बोकारो में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. वहीं हज़ारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बोकारो की घटना में वहां के […]

Undefined
बोकारो में कर्फ़्यू, हज़ारीबाग में एक की मौत 5

झारखंड में रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव, आगज़नी और दो गुटों में हिंसक झड़पों के बाद बोकारो में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

वहीं हज़ारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बोकारो की घटना में वहां के उपायुक्त समेत दर्जन भर लोग घायल हुए हैं.

Undefined
बोकारो में कर्फ़्यू, हज़ारीबाग में एक की मौत 6

चतरा में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस क़ाबू में करने में जुटी है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

बोकारो के उपायुक्त राय महिमापत रे बताया कि शहर के सेक्टर-12, माराफारी, बालीडीह और बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में कर्फ़्यू लगाया गया है.

पूरे इलाक़े में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Undefined
बोकारो में कर्फ़्यू, हज़ारीबाग में एक की मौत 7

वहीं बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है और गश्त तेज़ कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक़ विवाद रामनवमी जुलूस के रास्ते को लेकर हुआ. गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.

उधर, हज़ारीबाग के एसपी अखिलेश झा ने बताया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान पांडू गांव में दो गुटों के बीच झड़प में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Undefined
बोकारो में कर्फ़्यू, हज़ारीबाग में एक की मौत 8

गुस्साई भीड़ ने कई घरों और दुकानों में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. झड़पों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

डीआइजी और एसपी समेत ज़िले के प्रमुख पुलिस अधिकारी और पुलिस बल वहां कैंप कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें