17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू यार्क प्राइमरी से पहले क्रूज और सैंडर्स ने चौंकाया प्रमुख दावेदारों को

शाइएन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने आज वाइओमिंग में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपनी जीत का क्रम जारी रखा है, वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार टेड क्रूज ने कोलोरेडो में सभी डेलीगेट जीतकर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जीत दर्ज की है. क्रूज और सैंडर्स को यह […]

शाइएन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने आज वाइओमिंग में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपनी जीत का क्रम जारी रखा है, वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार टेड क्रूज ने कोलोरेडो में सभी डेलीगेट जीतकर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जीत दर्ज की है. क्रूज और सैंडर्स को यह जीत एक ऐसे समय पर मिली है, जब बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे न्यू यार्क प्राइमरी चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं.

वर्मोंट के सीनेटर सैंडर्स (74) ने पिछले नौ मुकाबलों में अपनी शानदार आठवीं जीत दर्ज की है. इनमें से एक मुकाबले में विदेशों में रहने वाले डेमोक्रेट लोगों के मतों की भी गणना हुई थी. सैंडर्स ने न्यू यार्क में बेहद उल्लासित समर्थकों को बताया, ‘‘सब ठीक है. खबर सुनिए। हम अभी-अभी वाइओमिंग में जीत गए हैं.” डेमोक्रेटिक नामांकन की दौड के सबसे छोटे राज्य वाइओमिंग में 56-44 प्रतिशत मतों के साथ हम पूर्व विदेश मंत्री से 12 अंक आगे हैं. रिपब्लिकन लोगों की बहुलता वाले इस राज्य में सिर्फ 14 डेलीगेट हैं. हिलेरी के पक्ष में 200 से ज्यादा डेलीगेट हैं. ऐसे में सैंडर्स की यह जीत उस बडी संख्या के आगे अपना कद कुछ खास नहीं बढा पाएगी. आज की प्राइमरी में हर उम्मीदवार को सात डेलीगेट मिलते हैं. यह हिलेरी को सैंडर्स पर बढत बनाए रखने में मदद करता है.

हिलेरी के पास कुल 1287 डेलीगेट हैं जबकि सैंडर्स के पास 1037 डेलीगेट हैं. किसी भी उम्मीदवार को समर्थन दे सकने वाले सुपर डेलीगेट या पार्टी अधिकारियों को मिला लिया जाए, तो हिलेरी के पास 1756 डेलीगेट हैं. यह संख्या नामांकन हासिल करने के लिए जरुरी संख्या का 74 फीसदी है. इस क्रम में सैंडर्स के पास 1068 डेलीगेट हैं. वहीं रिपब्लिकन खेमे में टेक्सास के सीनेटर क्रूज :45: ने भारी जीत के साथ कोलोरेडो में चल रही डेलीगेट्स की लडाई को जीत लिया है. बेहद संगठित चुनाव अभियान के पुरस्कार के रुप में उन्होंने सभी 13 डेलीगेट जीत लिए.

क्रूज ने ट्वीट किया, ‘‘एक और शानदार जीत के लिए तुम्हारा शुक्रिया कोलोराडो।” क्रूज के अभियान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘यह कंजर्वेटिव, रिपब्लिकन और उन अमेरिकी लोगों के लिए एक और शानदारी जीत है, जो देश के भविष्य के बारे में परवाह करते हैं.” क्रूज अब राज्य के सभी 34 डेलीगेट्स का समर्थन जीत चुके हैं. अब उनके पास डेलीगेट्स की संख्या ट्रंप की तुलना में 200 से कम है. रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने के लिए इन्हें 1237 डेलीगेट्स का समर्थन चाहिए. सैंडर्स और क्रूज की इस हालिया जीत को 19 अप्रैल को होने वाले महत्वपूर्ण न्यू यार्क प्राइमरी से पहले एक बडे प्रोत्साहक के रुप में देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें