ब्रिटेन के वैज्ञानिक ऐसी दवा बनाने के करीब पहुंच गये हैं, जो कैंसर को सिर्फ छह दिन में ठीक कर पायेगी. कैंसर की दवा ईजाद करने में जुटे वैज्ञानिकों की एक दवा ने सिर्फ छह दिन में एक चूहे में पैंक्रि याज कैंसर को छू-मंतर कर दिया. आशा की जा रही है कि आनेवाले समय में यह दवा इनसानों के लिए उपलब्ध हो जायेगी. कैंसर रिसर्च यूके कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कैंसर का ये इलाज खोजा है. कैंसर रिसर्च यूके कैंब्रिज इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने इस दवा को ईजाद किया है. इसका नाम एएमडी3100 या प्लेरिक्सफॉर रखा गया है.
मुख्य शोधकर्ता डॉ डगलस फीरॉन ने बताया, शरीर को कैंसर के हमले से खुद को बचाने के लिए तैयार करने के जरिये सॉलिड ट्यूमर्स के इलाज को सुधारने में काफी संभावनाएं दिख रही हैं. यह तरीका सिर्फपैंक्रि याज कैंसर में ही नहीं, बल्किओवरी और फेफड़ों के कैंसर समेत दूसरे कैंसर में भी कारगर साबित हो सकता है. क्योंकि ये सभी कैंसर एक ही तरह से व्यवहार करते हैं. नयी दवा पहले कैंसर की परत को खत्म कर देती है और फिर पैंक्रि याटिक कैंसर पर धावा बोलती है. इनसानों पर इस दवा का परीक्षण साल के अंत तक किये जाने की उम्मीद है.