सिमडेगा : एसएस बालक उच्च विद्यालय के कक्षा दसवीं के करीब 100 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. छात्रों ने कोलेबिरा प्रखंड के भंवरपहाड़, जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा डैम सहित कई स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें कई जानकारी दी गयी.
छात्रों का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य एलिसा सोरेंग, वाइके पांडेय, महातिम सिंह, अजीत किड़ो, बसंती प्रधान, सरिता किड़ो ने किया. प्राचार्य एलिसा सोरेंग ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे में बताया गया. भंवर पहाड़ के इतिहास की भी जानकारी दी गयी.