12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुक लवर्स के लिए एप्स

गूगल क्रोम ब्राउजर ऐसे एप्लिकेशंस लेकर आया है, जो पढ़ाई के शौकीन लोगों के लिए बहुत हीं दिलचस्प और लाभदायक है. आज हम तुम्हें ऐसे बुक एप्लिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जो तुम्हारी रीडिंग कैपेबिलिटी को तो बढ़ायेगा ही, ऑनलाइन रीडिंग का नया अनुभव भी देगा. मल्टीमीडिया फॉर्मेट में किताबों को पढ़ने का अलग […]

गूगल क्रोम ब्राउजर ऐसे एप्लिकेशंस लेकर आया है, जो पढ़ाई के शौकीन लोगों के लिए बहुत हीं दिलचस्प और लाभदायक है. आज हम तुम्हें ऐसे बुक एप्लिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जो तुम्हारी रीडिंग कैपेबिलिटी को तो बढ़ायेगा ही, ऑनलाइन रीडिंग का नया अनुभव भी देगा.

मल्टीमीडिया फॉर्मेट में किताबों को पढ़ने का अलग ही अनुभव होता है. इससे न सिर्फ पन्नों की बचत होती है, बल्कि तुम इसे कहीं भी पढ़ सकते हो, चाहे तुम कहीं ट्रेवल कर रहे हो या बेड पर आराम कर रहे हो या किसी के इंतजार में बैठे हो या फिर जब मन न लगे. यानी पढ़ाई कभी भी, कहीं भी.

किंडल क्लाउड रीडर : इस एप्लिकेशन को 5 में से 4.5 स्टार मिले हैं. इस एप को अब तक 12 लाख लोग विजिट कर चुके हैं. इसमें तुम स्क्रॉल कर पूरी किताब पढ़ सकते हो. बुकमार्क और लास्ट विजिट किये पन्नों का डाटा भी सेव करने का ऑप्शन है. साथ ही सेव किये फाइल को तुम ऑफलाइन भी पढ़ सकते हो.

मी जीनियस चिल्ड्रन बुक : इस एप्लिकेशन को पांच में से चार स्टार मिले हैं. 1 लाख से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. यह एप विशेष रूप से बच्चों के लिए बनायी गयी है. क्रोम के इस बुक एप को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है. इस एप में स्क्रीन पर मौजूद शब्दों का ऑडियो भी सिंक है. तुम इसे बिना ऑडियो चलाये हुए भी पढ़ सकते हो. इसमें पॉज का ऑप्शन भी है, जिसे जब मौका मिले रिज्यूम कर पढ़ा जा सकता है.

गूगल प्ले बुक : इस एप्लिकेशन को 5 में से 4 स्टार मिले हैं. अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. गूगल प्लेबुक में 40 लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं और इसे अलग-अलग पेजेज में प्रीव्यू किया जा सकता है. इतनी सारी किताबों में ज्यादातर मुफ्त हैं, पर अगर किताब का नाम याद न हो तो इसे खोज पाना थोड़ा मुश्किल है. अगर तुम्हे किताब का नाम याद हो तो उस नाम से मिलती-जुलती सारी किताबों के ऑप्शन मिल जायेंगे.

इंग्लिश ऑडियो बुक (लिबरीवॉक्स) : इस एप्लिकेशन को 5 में से 5 स्टार मिले हैं. 1 हजार से ज्यादा उपभोक्ता इससे जुड़ चुके हैं. लिबरीवॉक्स एक ऑडियो फॉर्मेट में किताब बेचनेवाली कंपनी है, जो क्रोम के सहयोग से अब तक 3 हजार से ज्यादा किताबे और नॉवेल उपलब्ध करा चुकी है. ऑडियो बुक की एक खासियत यह भी है कि तुम इसे सुनने के साथ पढ़ भी सकते हो, जिससे तुम्हारी पढ़ने की क्षमता का भी विकास होगा.

100} फ्री ई-बुक एंड ऑडियो बुक : Freebooksites.com100%फ्री ई-बुक एंड ऑडियोबुक को 5 में से 3.5 स्टार मिले हैं. अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं. यह एक सार-संग्रह की तरह है, जिसमें तुम फ्री में या अच्छी सस्ती किताबें खरीद सकते हो. तो बच्चों उम्मीद है कि तुम इन एप्लिकेशंस का भरपूर उपयोग कर जानकारी बटोरोगे और समझदार बनोगे. नये साल के लिए तुम सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें