अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ के ऑफ़ स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाज़ी एक्शन को अब हरी झंडी दे दी है.
अब सुनील नारायण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाज़ी कर पाएँगे.
आईसीसी ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है. आईसीसी का कहना है कि सुनील नारायण ने अपनी गेंदबाज़ी एक्शन में सुधार किया था.
इसके बाद जब उनके एक्शन की जाँच हुई, तो उसे क़ानूनी दायरे में पाया गया.
28 मार्च को चेन्नई के श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में जब नारायण के एक्शन की दोबारा जाँच हुई, तो ये पाया गया कि उनकी कोहनी आईसीसी की ओर से तय मानदंड के तहत 15 डिग्री के अंदर ही मुड़ रही थी.
लेकिन आईसीसी ने ये भी स्पष्ट किया है कि अगर अंपायरों को भविष्य में सुनील नारायण के गेंदबाज़ी एक्शन पर कोई संदेह लगता है, तो वे इसकी शिकायत कर सकते हैं.
सात नवंबर 2015 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच के दौरान सुनील नारायण के एक्शन की शिकायत की गई थी.
जिसके बाद उन पर पाबंदी लगा दी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)