सोमवार को जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें अमस और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान, जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती का शपथ ग्रहण और मैगी पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई प्रमुख हैं.
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 65 सीटों पर मतदान हो रहा है. राज्य में कुल 126 सीट हैं और दूसरे चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा.
इन 65 सीटों पर 539 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए क़रीब 53 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
उधर, पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले चरण में आज 294 सीटों में से 18 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ रहे हैं.
पहले चरण में नक्सल प्रभावित पश्चिम मिदिनापुर, पुरुलिया और बांकुरा ज़िलों में मतदान होगा.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती आज जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी.
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार गठन के कई दौर की बातचीत के बाद सरकार बनाने पर फ़ैसला हो पाया था.
सुप्रीम कोर्ट में आज नेस्ले के मैगी नूडल्स की गुणवत्ता पर मैसूर की सरकारी लैब की टेस्ट रिपोर्ट पेश की जाएगी.
मैगी नूडल्स में मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी) और लेड की मात्रा ज़्यादा पाए जाने के बाद कई राज्यों में प्रतिबंध लगाया गया था.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एफ़एसएसएआई) ने मैगी नूडल्स से प्रतिबंध हटाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
इसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मैसूर की प्रयोगशाला को जांच के लिए आठ हफ़्तों का समय दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में नेस्ले की उस याचिका पर भी सुनवाई हो रही जिसमें कंपनी ने मैगी की जांच का विरोध किया है.
माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ़्तार दिल्ली विश्विविद्यालय के प्रोफ़ेसर जीएन साईंबाबा की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
साईंबाबा दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज में पढ़ाते थे. फ़िलहाल वो नागपुर जेल में बंद हैं. उन्हें 2014 में गिरफ़्तार किया गया था.
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह सोमवार को दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर सकते हैं.
माना जा रहा है कि ओकराम इबोबी सिंह अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा करेंगे. मणिपुर में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर विधायकों में असंतोष की ख़बरें हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)