इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के एक लोकप्रिय पार्क में हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के मद्देनजर अपना प्रस्तावित अमेरिका और ब्रिटेन दौरा आज रद्द कर दिया. इस हमले में 72 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन इस हमले के बाद इन दौरों को रद्द कर दिया गया.
Advertisement
लाहौर हमले के बाद शरीफ ने अमेरिका- ब्रिटेन दौरा रद्द किया
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के एक लोकप्रिय पार्क में हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के मद्देनजर अपना प्रस्तावित अमेरिका और ब्रिटेन दौरा आज रद्द कर दिया. इस हमले में 72 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेना था लेकिन इस […]
प्रधानमंत्री के सचिवालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शरीफ ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन कल शाम लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में विस्फोट होने के बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को रद्द कर दिया.शरीफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात करने वाले थे और फिर परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका रवाना होने का कार्यक्रम था. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब कुछ दिनों के बाद वह सीधे अमेरिका के लिए रवाना होंगे.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में कई घंटे तक विस्तृत चर्चा की जिसमें लाहौर के सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement