कुल्टी : आईसीएससी की 12वीं की परीक्षा में कुल्टी के छात्र गौतम शर्मा ने धनबाद जिले में टॉपर स्थान हासिल किया है. सिमलग्राम निवासी मुरलीधर शर्मा व सरोज शर्मा का इकलौता पुत्र गौतम डिनोवली स्कूल (मुगमा) का छात्र है.
परीक्षा फल आते ही शिक्षक,शिक्षिकाओं,मित्रों व रिश्तेदारों ने उसे बधाई दी. गौतम ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है. यूं तो गौतम ने वर्ष 2011 में 10वीं परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था और 12वीं में भी सिलसिला जारी रखा.
वह आईएएस की परीक्षा की तैयारी की इच्छा जताई है और अच्छे परीक्षाफल के पीछे दादा विद्यानंद शर्मा, दादी झंडोरा देवी, पिता श्री शर्मा,मां सुनीता शर्मा को दी. गौतम के पिता प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी चलाते है. गौतम के पिता ने आसपास के इलाके में मिठाइयां बांटी.