किम करदाशियां और उनके परिवार ने अपना बहुप्रतीक्षित क्रिसमस कार्ड जारी किया है, जिसमें इस मशहूर परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं. कार्ड में किम और उनकी बहन कोल और कोर्टनी, सौतेली बहन केली और केंडल व मां क्रि स जेनर हैं.
पूरा परिवार काले रंग की पोशाक में है. कार्ड में किम सीढ़ियों पर ख़डी हैं, जबिक कोल काले रंग की पोशाक में एक कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और उनके सामने कोर्टनी का बेटा मेसन बैठा है. कोर्टनी कोल के पास खड़ी हैं. उनकी गोद में कोल की बेटी पेनेलोप है. यह कार्ड ऑनलाइन बहुत पसंद किया जा रहा है.