17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए महानगरी मुंबई में तक़रीबन 100 लोकल रेलवे स्टेशन हैं, जहां रोज़ लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इन स्टेशनों की सफाई और मरम्मत पर तो हमेशा ही ध्यान दिया गया है, लेकिन अब एक खूबसूरत बदलाव ने दस्तक दी है. इस बदलाव के कारण मुंबई […]

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 9

महानगरी मुंबई में तक़रीबन 100 लोकल रेलवे स्टेशन हैं, जहां रोज़ लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इन स्टेशनों की सफाई और मरम्मत पर तो हमेशा ही ध्यान दिया गया है, लेकिन अब एक खूबसूरत बदलाव ने दस्तक दी है.

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 10

इस बदलाव के कारण मुंबई के लोकल ट्रेन स्टेशनों पर बेरंग दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां नज़र आने लगी हैं. अभी तक बोरीवली स्टेशन, खार रोड स्टेशन, माटुंगा रोड स्टेशन और किंग्स सर्किल स्टेशनों पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी जा चुकी हैं.

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 11

स्टेशनों को सजाने का बीड़ा गैर सरकारी संस्था एमएडी (मेकिंग अ डिफरेंस) ने उठाया है. मुंबई में एमएडी की इस पहल का नेतृत्व करने वाले कुणाल शाह कहते हैं, ”लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोकल रेलवे स्टेशन से बढ़िया ज़रिया दूसरा नहीं हो सकता. इसलिए हमने इन स्टेशन को गोद लिया और स्वच्छता के साथ सुंदरता का सहारा लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश शुरू की."

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 12

इन सभी स्टेशनों पर लगभग 500 छात्र 10 दिन के लिए वॉलिंटियर बने और इस अभियान में शामिल हो कर स्टेशनों को सुंदर बनाने का काम किया.

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 13

बोरीवली की सुचित्रा तुलस्कर कहती हैं, "पहले के मुकाबले अब बोरीवली स्टेशन खूबसूरत हो गया है, टिकट काउंटर पर खड़े होकर दीवार को देखना अब अच्छा लगता है."

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 14

वहीं खार रोड की किशोरी सोनवणे कहती हैं, ”सीढ़ियां सुंदर हो गई हैं और स्टेशन से सटी दीवार भी खूबसूरत हो गई है. बस लोग थोड़ी समझदारी दिखाएं और पान खाकर दीवारों को गंदा ना करे."

इसके अलावा हार्बर लाइन के गुरू तेग बहादुर रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी से परेशान होकर गुरू नानक कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स के छात्रों ने कॉलेज की तरफ से पहल कर स्टेशन को साफ़ और सुंदर बनाने की पहल की.

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 15

कॉलेज के छात्र यश पंड्या कहते हैं, ”कॉलेज स्टेशन के नज़दीक होने के कारण कई छात्रों को स्टेशन में फैली गंदगी से शिकायत थी. हम छात्रों ने मिलकर इसे साफ़ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया. तक़रीबन 150 छात्रों ने इस काम में भागीदारी की.”

Undefined
अब रंग-बिरंगे दिखते हैं मुंबई के कुछ स्टेशन 16

फ़िलहाल मुंबई के कई कॉलेज जैसे मीठीबाई कॉलेज, जय हिंद कॉलेज ने मुंबई के कई स्टेशन को गोद लिया है, और जल्द ही स्टेशनों की सुंदरता का काम शुरू करेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें