14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूरज के देश में घट रही आबादी

जापान में जन्म दर में कमी उगते हुए सूरज का देश – जापान की जनसंख्या काफी तेजी से घट रही है. जापान सरकार ने हाल ही मे आबादी के ताजा आकड़े जारी किये हैं. इससे पता चलता है कि लगातार चार वर्षों से जापान की आबादी घट रही है. यह आंकड़ा ऐसे समय में आया […]

जापान में जन्म दर में कमी
उगते हुए सूरज का देश – जापान की जनसंख्या काफी तेजी से घट रही है. जापान सरकार ने हाल ही मे आबादी के ताजा आकड़े जारी किये हैं. इससे पता चलता है कि लगातार चार वर्षों से जापान की आबादी घट रही है. यह आंकड़ा ऐसे समय में आया है, जब भारत समेत दुनिया के कई अन्य बड़े देशों में आबादी एक बड़ी चिंता के रूप में उभरी है.
पिछले पांच साल में जापान में करीब दस लाख आबादी घटी है. अक्तूबर, 2015 की जनगणना में आबादी 12 करोड़ 71 लाख पायी गयी. इसके पहले की जनगणना के अनुपात में इसमें करीब 0.7 फीसदी की कमी आयी है. ऐसा कम जन्म दर और बाहर से लोगों के आगमन में हुई कमी की वजह से हुआ है.
लेकिन, आबादी कम होने का एक दूसरा ही असर दिख रहा है. युवाओं की आबादी घट रही है और बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जापान के आंतरिक मामलो के मंत्रालय का मानना है कि वर्ष 2060 तक जनसंख्या में 40 मीलियन की कमी होगी. लेकिन, बुजुर्गों की संख्या बढ़ने से आर्थिक प्रगति की रफ्तार में कमी और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च का बोझ भी बढ़ेगा.
जापान विश्व का दसवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है. लेकिन, जिस तेजी से जापान की जनसंख्या घट रही है और मैक्सिको की बढ़ रही है उससे लगता है कि आने वाले समय में मैक्सिको दसवें स्थान पर पहुंच जायेगा. इस स्थिति पर जापान के एक सरकारी अधिकारी का कहना है, अब बहुत से लोग बिना शादी किये ही रह रहे हैं.
बहुत शादी-शुदा लोग बिना बच्चों के रह रहे हैं और जापान में बाहर से आकर रहनेवालों की संख्या भी बहुत कम है. इसलिए तेजी से घट रही जनसंख्या पर तुरंत कुछ करना संभव नहीं है. इस समय जापान में 26% आबादी बूढ़ों की है. 1950 से हो रही जनगणना में यह सबसे अधिक है.
जनसंख्या का आठवां हिस्सा 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है. 65 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों की संख्या 15 वर्ष से कम वालों से अधिक है. जापान के 40 क्षेत्रों में जनसंख्या में सबसे अधिक गिरावट आयी है, लेकिन टोक्यो की जनसंख्या 0.68% बढ़ी है. दूसरे इलाके से लोग आकर टोक्यो और उसके आसपास के इलाकों में बस रहे हैं. यह नये किस्म की चुनौती है. टोक्यो पर आबादी का दबाव कम करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मुहिम चलायी जा रही है.
-आबादी में 0.7 फीसदी की कमी आयी है
…लेकिन, बढ़ रहे बुजुर्ग
आबादी : जापान 10वें नंबर पर
चीन 1361512535
भारत 1251695584
यूएसए 321368864
इंडोनेशिया 255993674
ब्राजील 204259812
पाकिस्तान 199085847
नाइजीरिया 181562056
बांग्लादेश 168957745
रूस 146267288
जापान 126919659

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें