13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां 50 साल बाद फिर से उड़ेंगे विमान

अमरीका और क्यूबा के बीच 50 सालों में पहली बार उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. अमरीका के परिवहन सचिव एंथोनी फॉक्स ने बताया कि वाणिज्यिक उड़ानें क्यूबा के साथ जुड़ने के अमरीका के प्रयासों में मील का पत्थर है. उधर क्यूबा के परिवहन मंत्री एडेल रॉद्रिगुएज़ […]

Undefined
यहां 50 साल बाद फिर से उड़ेंगे विमान 3

अमरीका और क्यूबा के बीच 50 सालों में पहली बार उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

अमरीका के परिवहन सचिव एंथोनी फॉक्स ने बताया कि वाणिज्यिक उड़ानें क्यूबा के साथ जुड़ने के अमरीका के प्रयासों में मील का पत्थर है.

उधर क्यूबा के परिवहन मंत्री एडेल रॉद्रिगुएज़ ने इसे नया युग कहा.

मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच चार्टर उड़ानें जारी हैं, लेकिन इस नए समझौते से एक दिन में 110 उड़ानें हो पाएंगीं. मतलब मौजूदा उड़ानों से पांच गुना ज्यादा उड़ानें होंगी.

Undefined
यहां 50 साल बाद फिर से उड़ेंगे विमान 4

इस साल शरद ऋतु तक ये उड़ानें शुरू हो सकती हैं.

ये दोनों देशों के बीच संबंधों में गर्मजोशी की नवीनतम स्थिति है.

अमरीका ने वामपंथी विचारधारा वाले इस द्वीप से 1960 में वाणिज्यिक रिश्ते समाप्त कर लिए थे.

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और राउल कास्त्रो ने साल 2014 के अंत में घोषणा की थी कि वे दोनों मुल्कों के बीच बेहतर रिश्तों की शुरूआत करेंगे.

पहली बार दोनों नेता अप्रैल 2015 में पनामा में मिले थे और सितंबर में उन्होंने हाथ मिलाकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में बैठक की थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें