भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी को शुक्रवार को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश दिया. लेकिन ग़नी ने जो जवाब दिया उसके बाद दोनों नेता सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
मोदी ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा, "अशरफ ग़नी आपको जन्मदिन की बधाई. आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."
बधाई संदेश जवाब में ग़नी ने लिखा, "म्यूनिख से अभिवादन प्रधानमंत्री. वैसे मेरा जन्मदिन 19 मई को होता है लेकिन फिर भी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."
इसके बाद तो ट्विटर पर लोगों की होड़ मच गई ये साबित करने के लिए कि मोदी ने आख़िर किस स्रोत के हवाले से अशरफ ग़नी को जन्मदिन की बधाई दी.
कई लोगों ने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से अशरफ ग़नी का जन्मदिन 12 फरवरी ही है जिस वजह से मोदी से यह ग़लती हुई.
कुछ ने ये भी कहा कि इंटरनेट पर ये जानकारी मुहैया कराने वालों को अपना डेटाबेस अपडेट करने की ज़रूरत है.
@drunkvinodmehta हैंडल से ट्वीट किया गया, "तो मोदी लोगों को गूगल सर्च के आधार पर जन्मदिन की बधाई देते हैं, मुझे तो लगा था कि वो केवल उन्हें विश करते हैं जिनके साथ उनके निजी संबंध होते हैं."
@sidaarrthshinde ने लिखा, "ऐसा तब होता है जब आपकी जानकारी का माध्यम केवल इंटरनेट बन जाता है. ख़ैर अशरफ ग़नी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई."
@Marc__me ने ट्वीट किया, "अशरफ ग़नी जी आप बुरा न मानें मोदी जी ‘काल करे सो आज कर, आज करे से अब’ पर विश्वास रखते हैं."
वहीं @rizshafiq के अनुसार, "मोदी जी बहुत ही बेहतरीन जानकारी जुटा कर दी है आपको रॉ ने."
@JiyoOrJeeneDo ने ट्वीट किया, "ग़नी साहब मोदी जी ने कह दिया है अब आप अपने जन्मदिन की तारीख़ 12 फरवरी कर लीजिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)