पेनसिल्वेनिया में अभियोजन पक्ष ने अमरीकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी पर एक महिला के अश्लील हरकत के गंभीर आरोप लगाये हैं.
78 साल के कोस्बी किसी समय दुनिया में लोगों का सबसे बढ़िया मनोरंजन करने माने जाते थे. उन पर एक महिला आंड्रिया कॉन्स्टांट पर साल 2004 में फिलाडेल्फिया के पास अपने घर में नशे की दवाई देने और यौन शोषण करने का आरोप है.
यह कॉस्बी के ख़िलाफ़ पहला आपराधिक मामला है और पिछले फ़ैसले के उलट है जो 2005 में दिया गया था.
उस समय कॉस्बी ने शपथ ले कर कहा था कि महिला की मर्ज़ी से उन्होंने उसके साथ यौन संबंध बनाए थे.
इस साल गर्मियों में नए तथ्यों के सामने आने के बाद मामले में दोबारा जांच शुरू की गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)