12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद बदला भारत का रुख : सरताज अजीज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज के अनुसार भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक यहां 14-15 जनवरी को होगी जिसमें समग्र वार्ता का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा. उन्होंने बातचीत में ‘यथार्थ से परे अपेक्षाएं’ नहीं रखने की बात भी कही. अजीज ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज के अनुसार भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक यहां 14-15 जनवरी को होगी जिसमें समग्र वार्ता का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा. उन्होंने बातचीत में ‘यथार्थ से परे अपेक्षाएं’ नहीं रखने की बात भी कही.

अजीज ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संक्षिप्त पाकिस्तान यात्रा के संबंध में कल सीनेट में एक नीतिगत वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा, ‘‘विदेश सचिव 14-15 जनवरी को मुलाकात करेंगे और 10 चिह्नित विषयों पर बातचीत के लिहाज से अगले छह महीने के लिए रुपरेखा तैयार करेंगे.’ अजीज ने कहा कि वार्ता प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें कठिन फैसले और महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.

उन्होंने वार्ता प्रक्रिया से ‘यथार्थ से परे अपेक्षाएं’ नहीं रखने की बात कही और कहा कि कुछ मुद्दों पर जल्द प्रगति होगी, वहीं अन्य पर प्रगति में वक्त लगेगा. अजीज ने कहा कि मोदी की यात्रा सद्भावना यात्रा थी और पाकिस्तान और भारत में अधिकतर लोगों ने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसका स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि दोनों नेता अब तक कम से कम पांच बार मुलाकात कर चुके हैं. लाहौर यात्रा से रिश्तों में आई गर्मजोशी से औपचारिक वार्ता पर असर पड़ने की उम्मीद है. अजीज ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि भारतीय प्रधानमंत्री ने बिना वीजा के लाहौर दौरा किया.

उन्होंने कहा कि मोदी और उनके स्टाफ के 11 लोगों को 72 घंटे का वीजा दिया गया था और इस संबंध में पूरी आव्रजन प्रक्रिया का पालन किया गया. अजीज के अनुसार पाकिस्तान में उतरे अन्य लोग हवाईअड्डे के अंदर ही ठहरे और किसी विदेशी को बिना वैध वीजा बाहर नहीं निकलने दिया गया.

विपक्ष के नेता ऐतजाज अहसन के उठाये गये बिंदु पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच पिछले साल काठमांडो में कोई गुप्त वार्ता नहीं हुई थी. दूसरे सदस्यों के उठाये गये बिंदुओं का जवाब देते हुए अजीज ने कहा, ‘‘भारत ने हमारी सकारात्मक कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारत में घरेलू लामबंदियों के चलते पाकिस्तान के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैये को बदला है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें