मरकच्चो : उत्क्रमित मवि पपलो के विद्यार्थियों को घटिया भोजन दिया जा रहा है. गुरुवार को घटिया भोजन मिलने पर विद्यार्थी भड़क उठे. विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ बीडीओ से शिकायत करने विद्यार्थी प्रखंड कार्यालय जा पहुंचे, लेकिन बीडीओ नहीं थे. इसके बाद विद्यार्थी बीइइओ कार्यालय पहुंचे. बीइइओ भी नहीं थे.
बीइइओ जिला में आयोजित बैठक में भाग लेने गये थे. विद्यार्थियों ने बताया कि घटिया भोजन की शिकायत कई बार विद्यालय प्रबंधन से की गयी. मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. बच्चों ने बताया कि अधपका चावल व दाल के नाम पर सिर्फ पानी परोसा जाता है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मनोज ठाकुर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, मगर संपर्क नहीं हुआ.