लॉस एंजिलिस : लॉस एंजिलिस के एक लग्जरी होटल में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लावर स्टरीट के द स्टैंडर्ड में गोलीबारी कल देर रात करीब ढाई बजे शुरू हुई.
चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है. टीवी रिपोर्टों में दरवाजों के टूटे हुए शीशे और खून से लथपथ कपडे दिखाए गए. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीडित होटल में रह रहे थे या नहीं. गोलीबारी की घटना के बारे में अभी संक्षिप्त जानकारी ही मिल पाई है.