* आइजी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
जमुई : जिले में बढ़ रही नक्सली व अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने के लिए पुलिस द्वारा शीघ्र ही सख्त से सख्त कदम उठाया जायेगा. नक्सलियों और अपराधियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा.
मौके पर आइजी श्री कुमार द्वारा थानावार कांडों की समीक्षा की गयी तथा नक्सलियों व अपराधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. सभी कांडों में यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
साथ ही कुर्की जब्ती वारंट निर्गत करने का भी निर्देश दिया. महिला अत्याचार व अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े हुए मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया. मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मो. अब्दुल्लाह, झाझा डीएसपी बमबम चौधरी, पुलिस निरीक्षण किशोरी महतो, उदय प्रताप सिंह व मो. कमाल उद्दीन मौजूद थे.