13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्म के साथ ही सोशल नेटवर्किग साइटों पर छा रहे हैं नवजात

सोशल नेटवर्किग साइटों पर नवजात शिशु और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की फोटो अपलोड करने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. नवजात शिशु की पहली झलक मिलते ही अभिभावक व अन्य परिजन उसकी फोटो नेटवर्किग साइटों पर अपलोड कर देते हैं. सोशल नेटवर्किग साइट्स अब अपनों से कनेक्ट रहने मात्र […]

सोशल नेटवर्किग साइटों पर नवजात शिशु और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की फोटो अपलोड करने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. नवजात शिशु की पहली झलक मिलते ही अभिभावक व अन्य परिजन उसकी फोटो नेटवर्किग साइटों पर अपलोड कर देते हैं.

सोशल नेटवर्किग साइट्स अब अपनों से कनेक्ट रहने मात्र का जरिया नहीं रह गयी हैं, बल्कि सुख-दुख को साझा करने का भी बेहतरीन माध्यम बन गयी हैं. इस सुविधा के चलते अब अभिभावक अपने करीबियों के साथ जीवन की सबसे बड़ी खुशी, यानी संतान के जन्म की खुशी का दिल खोल कर साझा कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल नेटवर्किग साइटों के माध्यम से इस खुशी को अपनों के संग बांटने में अभिभावक ज्यादा समय भी नहीं लगाते. जैसे ही उन्हें जिंदगी में आये नन्हें मेहमान की पहली झलक देखने को मिलती है, वे उनकी फोटो क्लिक करके तुरंत ही उसे नेटवर्किग साइट्स पर अपलोड कर देते हैं. जैसे-जैसे शिशु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करता है, नेटवर्किग साइटों पर उसकी फोटो की संख्या बढ़ने लगती है.

नहीं होता खुशखबरी देने का इंतजार
दिल्ली के पुष्पेंद्र कोठारी को हाल में बेटे का सुख प्राप्त हुआ है. पुष्पेंद्र बताते हैं कि जब पहली बार नर्स ने बेटे को मेरी गोद में दिया, मैंने तुरंत ही अपने फोन से उसकी फोटो क्लिक कर ली. न जाने क्यों उसे देखते ही जहन में पहला ख्याल उसकी फोटो खींचने और उसे नेटवर्किग साइट पर अपलोड करने का ही आया. शायद ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि बेटे का पिता बनने पर मैं इतना खुश था कि मुङो जल्द-से-जल्द अपने दोस्तों और अन्य परिचितों से इस खुशखबरी का साझा करने का मन कर रहा था. इतना ही नहीं, जैसे ही मैंने फेसबुक पर बेटे की फोटो अपलोड की, चंद मिनटों के अंदर ही मुङो ढेरों बधाइयां मिल गयीं. सच कहूं तो लोगों के शुभ संदेश पढ़ने में भी मुङो काफी खुशी महसूस हो रही थी.

संतान से ही जुड़ जाती है हर खुशी
पटना की अल्पना कहती हैं कि हाल में मैंने अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाया है और उसकी सभी तसवीर अपने प्रोफाइल में अपडेट कर दी है. मेरे अकाउंट में बेटी के जन्म से लेकर अब तक की न जाने कितनी तसवीरें अपलोड हैं. उसके अन्नप्राशन की तसवीर, जब उसने चलना शुरू किया तब की तसवीर, पानी में खेलते हुए, शैतानी करते हुए और भी न जाने कितनी तरह की तसवीर मैंने अपने प्रोफाइल पर अपलोड कर रखी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि जिंदगी में संतान के आने के बाद अभिभावकों की सारी खुशियां उसी से जुड़ जाती हैं. दिन-ब-दिन बच्चे के बड़ा होने के साथ उसकी एक-एक हरकत को लेकर अभिभावक इतना उत्साहित होते हैं कि वे उसकी फोटो नेटवर्किग साइट अपलोड करके अन्य परिचितों को भी उसकी शैतानियों को दिखाने की कोशिश करते हैं. ताकि अन्य परिजन भी हमारी खुशी का हिस्सा बन सकें.

रांची की कोमल ने तो अपनी तीन साल की बेटी का अलग अकाउंट ही बना रखा है. कोमल कहती हैं कि यह अकाउंट मैंने बेटी के पहले जन्मदिन के कुछ दिन पहले ही बनाया था और जन्मदिन वाले दिन सभी परिजनों ने उसके अकाउंट पर उसे प्यार भरे संदेश भेजे थे. मुङो बेटी के अकाउंट को अपडेट करना और उसके लिए आये संदेशों को पढ़ना काफी रोचक लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें