आप कहीं भी चले जायें प्लास्टिक की बनी चीजों से आपका वास्ता जरूर पड़ता है. इसमें भी एक होता है ऑर्गेनिक प्लास्टिक. वर्तमान बाजार में ऑर्गेनिक प्लास्टिक की हिस्सेदारी एक प्रतिशत के आसपास है. ऑर्गेनिक प्लास्टिक ज्यादातर उन चीजों से बनाया जाता है, जिसमें ऑर्गेनिक तत्व मौजूद होते हैं. किन ऑर्गेनिक तत्वों वाली चीजों से ऑर्गेनिक प्लास्टिक का निर्माण किया जा सकता है, इस विषय पर वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं.
अगर इसकी हिस्सेदारी को एक प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया गया तो बहुत संभव है कि ऑर्गेनिक प्लास्टिक से ज्यादा से ज्यादा चीजों को निर्मित किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि वे सफल रहे, तो ऑर्गेनिक प्लास्टिक से रोजाना के काम में आनेवाले ज्यादातर उत्पाद बनाये जा सकते हैं. इस पर हो रहे शोध से यह बात सामने आयी है कि आगामी दिनों में संतरे के छिलकों और केकड़े के कवच से एक ऐसा हल्का ऑर्गेनिक प्लास्टिक बनेगा, जिससे टीशर्ट बनाया जा सकेगा.