12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस का ब्रेक फेल, सड़क किनारे सब्जी बेच रहे छह को रौंदा, दो की मौत

स्कूल बस का ब्रेक फेल, सड़क किनारे सब्जी बेच रहे छह काे रौंदा, दो की मौत संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, जेठुली के वाहन से हुआ हादसा, सब्जी ठेला व बाइक में मारी टक्कर पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गुड़ की मंडी बिस्कोमान गोलंबर के पास स्कूली बस ने छह लोगों को रौंद दिया. […]

स्कूल बस का ब्रेक फेल, सड़क किनारे सब्जी बेच रहे छह काे रौंदा, दो की मौत
संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, जेठुली के वाहन से हुआ हादसा, सब्जी ठेला व बाइक में मारी टक्कर
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गुड़ की मंडी बिस्कोमान गोलंबर के पास स्कूली बस ने छह लोगों को रौंद दिया. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में वृद्ध के अलावा एक अधेड़ महिला शामिल है. वहीं घटना में घायल अन्य चार लोगों को नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर जम कर हंगामा किया और बस में आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. वहीं पुलिस की मानें तो बस का ब्रेक फेल कर गया था. बस को जब्त कर लिया गया है. बस का चालक फरार है.
गुरुवार की शाम लगभग चार बजे संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, जेठुली की बस (संख्या जेएच 09 जी/ 5064) बच्चों को घर पहुंचा कर वापस गायघाट से कुम्हरार जाने के लिए लौट रही थी.
बताया जाता है कि इसी दरम्यान ब्रेक फेल हो जाने से सड़क किनारे ठेला लगा कर सब्जी व नारियल बेच रहे 70 वर्षीय वृद्ध सरयुग साव को रौंद दिया. हालांकि, उनके समीप में रही पत्नी मुन्नी देवी बाल-बाल बच गयी. इसी बीच अनियंत्रित बस की चपेट में सड़क किनारे ही सब्जी बेच रही लगभग 55 वर्षीया गायघाट दक्षिणी गली शर्मा लॉज के समीप रहनेवाली मीना देवी भी आ गयी. बस ने उसे भी रौंद दिया. बाइक से जा रहे पॉलिटेक्निक कर्मी व बाजार में सब्जी मंडी में खरीदारी को आयी महिला व फल सब्जी बेचनेवाले युवक भी अनियंत्रित बस की चपेट में आ गये.
अनियंत्रित बस की चपेट में आये गुड़ की मंडी नहर पर निवासी वृद्ध सरयुग साव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इधर, गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला मीना देवी के साथ अन्य घायलों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में जख्मी चार लोगों में राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग के कर्मी व पुनाईचक निवासी पंकज कुमार सिंह व भद्र घाट निवासी दुर्गा चौधरी शामिल हैं. जख्मी में खरीदारी करने आयी उर्मिला देवी व फल व सब्जी बेचने वाले मो रियाज भी हैं.
रियाज की स्थिति गंभीर पीएमसीएच रेफर
हादसे में जख्मी उर्मिला देवी पीतांबरा मंदिर काॅलोनी बेलदारी मुहल्ले में रहती है. उर्मिला ने बताया कि उसने करमा एकादशी व्रत कर रखा था. पूजा-पाठ के लिए वह फलों की खरीदारी करने गुड़ की मंडी स्थित सब्जी मंडी आयी थी. वहीं पुनाईचक निवासी पॉलिटेक्निक कर्मी पंकज कुमार सिंह अपनी बाइक से सहयोगी दुर्गा चौधरी को लेकर संस्थान से सचिवालय जाने को निकले थे. तभी हादसा हो गया. उधर डंका इमली मुहल्ला निवासी मो रियाज ने बताया वह दुकान से निकल कर सड़क पार कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया गया. उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
हादसे पर फूटा गुस्सा, हंगामा
बस हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों व सब्जी बिक्रेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे कुछ लोगों ने बस में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की. सूचना पाकर तब तक आलमगंज थानाध्यक्ष अकील अहमद व यातायात थाना प्रभारी फारुख हुसैन समेत काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खेदड़ा. पुलिस बस को जब्त कर थाने पर ले आयी. दूसरी ओर, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा.
पांच लाख मुआवजा देने की मांग
गुड़ की मंडी मुहल्ले में हुए बस हादसे में मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने व जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजा देने और बेहतर उपचार मुहैया कराने की मांग नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने की. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि आश्रितों को मुआवजा दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें