12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर के साथ बनाएं दूसरों की जिंदगी आसान बनें फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट

आधुनिक लाइफस्टाइल और भाग-दौड़ भरी जिंदगी के कारण लोगों को जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द एवं खिंचाव की शिकायत आम हो गयी है. ऐसे में खास कर शहरों में अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट की मांग काफी बढ़ गयी है. इसलिए आप भी इस क्षेत्र में कैरियर का सपना संजो सकते हैं. फिजियोथेरेपी का संबंध प्राचीन ग्रीस के […]

आधुनिक लाइफस्टाइल और भाग-दौड़ भरी जिंदगी के कारण लोगों को जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द एवं खिंचाव की शिकायत आम हो गयी है. ऐसे में खास कर शहरों में अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट की मांग काफी बढ़ गयी है. इसलिए आप भी इस क्षेत्र में कैरियर का सपना संजो सकते हैं.

फिजियोथेरेपी का संबंध प्राचीन ग्रीस के हिप्पोक्रेट जमाने से है. इसकी गिनती दुनिया की पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में होती है, जो कई प्रकार के शारीरिक विकार को ठीक करती है. इसमें सरल मालिश से लेकर जटिल थेरेपियों का मेल है. अब इसकी कई तरह की अप्लीकेशंस का भी जन्म हो चुका है. आज के समय में फिजियोथेरेपी में कैरियर बनाना, एक बुद्धिपूर्ण निर्णय माना जाता है. फिजियोथेरेपी में कई तरह के कैरियर विकल्प हैं. अपनी पसंद और रुझान के आधार पर इनका चुनाव किया जा सकता है. इस क्षेत्र में देश ही नहीं विदशों में भी काम करने के बहुतेरे मौके मिलते हैं.

फिजियोथेरेपी का कोर्स
इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाने के लिए पहले फिजियोथेरेपी का कोर्स करना होता है. फिजियोथेरेपी में मुख्य रूप से दो तरह के कोर्स होते हैं. बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री. बैचलर्स डिग्री कोर्स साढ़े चाल का होता है, जिसमें इंटर्नशिप शामिल होती है. मास्टर्स डिग्री कोर्स दो वर्षो का होता है. बैचलर्स डिग्री कोर्स में दो से पांच लाख रुपये का खर्च आता है. कुछ अच्छे हॉस्पिटल्स और मेडिकल सेंटर्स द्वारा फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है.

अगर आपने 12वीं में लाइफ साइंसेस चुना है, जैसे- बायोलॉजी, एनाटॉमी आदि, तो आप फिजियोथेरेपी के डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर विद्यार्थी का साइकोलॉजी और सोशल साइंस का बैकग्राउंड है, तो फिजियोलॉजी के कोर्स के दौरान उन्हें सुविधा होती है, क्योंकि इन विषयों को इस कोर्स के दौरान विस्तार से पढ़ाया जाता है. जो लोग इस क्षेत्र में प्रोफेशनल कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए फिजियोथेरेपी में मास्टर्स डिग्री हासिल करना बेहतर होगा. मास्टर डिग्री के बाद जो लोग इस क्षेत्र में डॉक्टोरल डिग्री हासिल करते हैं, उन्हें बेहतर संस्थानों में नौकरी के अच्छे मौके मिल जाते हैं. फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद आप निजी क्लीनिक भी खोल सकते हैं.

एक बेहतर कैरियर की शुरुआत
इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर के लिए सही समय पर शुरुआत करना जरूरी है. इच्छुक विद्यार्थियों को ह्यूमन एनाटॉमी के बारे में समझ विकसित करनी शुरू कर देनी चाहिए. कोर्स के दौरान उन्हें हड्डियां और मांसपेशियां किस तरह से काम करती हैं, इनके बारे में जानकारी दी जाती है. आगे चल कर विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं. जैसे स्पोर्ट्स फिजिकल थेरेपी, ऑर्थोपेडिक्स, गेरिएट्रिक्स, पेडिएट्रिक्स न्यूरोलॉजी, क्लीनिकल इलेक्ट्रो-फिजियोलॉजी और कार्डिओपलपोनरी थेरेपी आदि.

नौकरी के हैं अनेक विकल्प
आधुनिक लाइफस्टाइल के कारण खास कर शहरों में लोगों को मांसपेशियों में दर्द एवं खिंचाव की विभिन्न समस्याएं ज्यादा होने लगी हैं. इसके मद्देनजर एक अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट के लिए किसी भी शहर में अपना क्लिनिक शुरू करने के मौके तो हैं ही, विभिन्न संस्थानों नौकरी के विकल्प भी कम नहीं हैं.

फिजियोथेरेपिस्ट को अस्पतालों, नर्सिग होम्स, रिहेबिलिटेशन सेंटर्स, प्राइवेट क्लीनिक्स, कम्युनिटी हेल्थ केयर सेंटर्स, प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर्स, फिटनेस सेंटर्स, हेल्थ क्लब्स, ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर्स स्पेशल स्कूल आदि जगहों पर नौकरी के मौके मिल सकते हैं. उच्च डिग्री और इलाज से संबंधित मौलिक ज्ञान व जानकारी के साथ-साथ एक अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट को खुद को हमेशा देश-दुनिया की नयी-नयी विधियों के बारे में अपडेट रखना होता है.

कुछ संस्थान

पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट फॉर फिजिकली हैंडीकैप्ड, दिल्ली
वेबसाइट : www.iphnewdelhi.in

दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक एंड पैरामेडिकल साइंसेस

वेबसाइट : www.dihpdelhi.orgसेंटर फॉर फिजियोथेरेपी एंड रिहेबिलिटेशन साइंसेस, जामिया मीलिया इसलामिया यूनिवर्सिटी

वेबसाइट :www.jmi.ac.in/cprs/cprs.htmइंस्टीट्यूट ऑफ रिहेबिलिटेशन मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेस, अवध सेंटर ऑफ एजुकेशन , दिल्ली. वेबसाइट : www.awadh.org.in

कॉलेज ऑफ रिहेबिलिटेशन साइंसेस, मुजफ्फरपुर. वेबसाइट : www.jminstitu te.com/crsmuz.htm

विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस

वेबसाइट : www.rkmsevapratishthan.org

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें