इस साल के अंत तक चीन में बुजुर्गो की आबादी 20 करोड़ से ऊपर यानी 20 करोड़ 20 लाख होगी. इसमें 80 साल की या इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गो की संख्या 2 करोड़ 30 लाख और पूरी तरह से या आंशिक रूप से अक्षम बुजुर्गो की संख्या 3 करोड़ 75 लाख हो जायेगी. चीन की सरकार देश में बढ़ रही बुजुर्ग आबादी के स्वास्थ्य को लेकर पहले से सजग हो गयी है.
चीन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रलय ने पूरे देश के नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पर सर्वे कराया, जिसके मुताबिक 55 से 64 वर्ष के बुजुर्गो में केवल 4.69 प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी है. 65 से 69 वर्ष तक के उम्र-वर्ग के लोगों में यह प्रतिशत केवल 3.8 प्रतिशत है. इसलिए चीन सरकार ने एक किताब के माध्यम से बुजुर्र्गो के लिए स्वास्थ्य के दिशा-निर्देश जारी किये हैं. यह किताब स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर देती है.
इसमें सुझाव है कि हर व्यक्ति प्रतिदिन अपने भोजन में निश्चित मात्र में मोटे अनाज, खाद्य तेल एवं नमक और करीब 1 किलो ताजा सब्जियां ले और नींद की गोली एवं दर्द निवारक जैसी लतवाली दवाइयों से दूर रहे. इस किताब में स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी अच्छी आदतों, बीमारियों पर नियंत्रण और स्वास्थ्य के प्रबंधन की भी व्यापक चर्चा की गयी है. साथ ही सुझावों को समझाने के लिए सरल शब्दों एवं काटरून-चित्रों का प्रयोग किया गया है.
(स्रोत : चाइना रेडियो इंटरनेशनल)