17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की विधि व्यवस्था सुधारने के लिए बसपा का धरना

चकाई. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी चकाई के विद्यालयों में कुव्यवस्था व्याप्त है. समय पर विद्यालयों का ना खुलना,शिक्षकों का विद्यालय ना आना, मध्याह्न भोजन का ना बनना या मीनू के अनुसार भोजन का नहीं बनना,छात्रवृति और पोशाक राशि में लूट इत्यादी बातें तो अब जैसे विद्यालय का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया […]

चकाई. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी चकाई के विद्यालयों में कुव्यवस्था व्याप्त है. समय पर विद्यालयों का ना खुलना,शिक्षकों का विद्यालय ना आना, मध्याह्न भोजन का ना बनना या मीनू के अनुसार भोजन का नहीं बनना,छात्रवृति और पोशाक राशि में लूट इत्यादी बातें तो अब जैसे विद्यालय का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है. इसकी जड़ें इतनी गहरी हो गई है कि लाख प्रयास के बावजूद इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुधारने के लिए राजनीतिक लोगों नें दखल देना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में चकाई बसपा गरही सोंतारी में व्याप्त कथित कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. इसकी जानकारी देते हुए बसपा विधान सभा सचिव दिलीप दास ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी चरम पर है. विद्यालय ना तो समय पर खुलता हैं और ना ही समय पर बंद होता है. साथ ही साथ मध्याह्न भोजन में जम कर लूट जारी है.श्री दास ने बताया कि जब ग्रामीण इसकी शिकायत करते हैं तो उल्टे प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों को तरह-तरह की धमकी दी जाती है. इन सब कारणों से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. उन्होंनें बताया कि धरना प्रदर्शन से संबंधित कार्यक्रम की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चकाई बीआरसी को दे दी गयी है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक नेम नारायण दास ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गये सारे आरोप झूठे हैं तथा विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें