Advertisement
जापान में बुलेट ट्रेन में एक व्यक्ति ने खुद को लगायी आग, दो मरे, छह घायल
टोकयो : जापान की बुलेट ट्रेन में एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगा लिये जाने के कारण आज वहां कम से कम दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जापानी रेल के प्रवक्ता ने कहा है कि एक व्यक्ति ने खुद को उपर तेल डाल कर आग लगा ली, जिससे यह हादसा हुआ. यह घटना […]
टोकयो : जापान की बुलेट ट्रेन में एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगा लिये जाने के कारण आज वहां कम से कम दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जापानी रेल के प्रवक्ता ने कहा है कि एक व्यक्ति ने खुद को उपर तेल डाल कर आग लगा ली, जिससे यह हादसा हुआ. यह घटना वहां के ओडेवारा नगर में हुआ है. इस हादसे के बाद तुरंत बचाव व राहत उपाय किये गये और ट्रेन को इमरजेंसी आधार पर रोका गया.
यह ट्रेन टोकियो से ओसाका जा रही थी और इसमें लगभग 1000 लोग सवार थे. अगलगी की इस घटना में कम से कम छह दूसरे लोग घायल हो गये. हालांकि अधिकारी अब तक यह बता नहीं पाये हैं कि आग लगाने वाले उस आदमी की असली मंशा क्या है. स्थानीय समय के अनुसार, यह हादसा 11.30 बजे सुबह हुआ है.
इस हादसे के बाद जापान के जनता भौंचक है. सामान्य तौर पर ऐसे मामलों को लेकर सुरक्षित माने जाने वाले इस देश के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर है. जापान की बुलेट ट्रेन को दुनिया के सबसे सुरक्षित ट्रेनों में शुमार किया जाता है. पिछले 50 सालों से अबतक इसमें अबतक एक भी दुर्घटना नहीं हुई थी. यह ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. मृतकों की उम्र 20 वर्ष व 44 वर्ष बतायी गयी है. ध्यान रहे कि इससे पहले पिछले साल टोकियो के सेंट्रल पार्क में भी एक शख्स ने आग लगा ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement