फोटो: 8 (बच्चों को दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ करते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिला कर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में शिविर लगा कर दवा पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाने हेतु कुल 830 दल का गठन किया गया है तथा दल में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रखा गया है. प्रत्येक दो से तीन दल पर निगरानी हेतु 267 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. इस अभियान का संचालन 28 जून तक किया जायेगा. डीएम श्री तिवारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. एक भी बच्चा छूटने ना पाये इसका भी ख्याल रखना है. सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह ने कहा कि हम सबने ठाना है, जमुई जिला को हर हाल में पोलियो मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान चौक -चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को दवा पिलाने की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सूची प्रसाद सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ वेदपाल सिंह, एसएमसी अरविंद कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु लाल समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
फोटो: 8 (बच्चों को दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ करते डीएम व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिला कर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement