12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में स्वास्थ्य उपकेंद्र उड़ाया, कई जिलों में माओवादियों का बंद रहा असरदार, वाहनों का परिचालन ठप

रांची : पलामू के सतबरवा में मुठभेड़ की घटना के विरोध में आहूत भाकपा माओवादी का बंद झारखंड में असरदार रहा. बंद के दौरान नक्सलियों ने लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर पंचायत के डहर बाटी में स्वास्थ्य उपकेंद्र को विस्फोट कर उड़ा दिया. चतरा के टंडवा के राहम मोड़ के पास नक्सलियों […]

रांची : पलामू के सतबरवा में मुठभेड़ की घटना के विरोध में आहूत भाकपा माओवादी का बंद झारखंड में असरदार रहा. बंद के दौरान नक्सलियों ने लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर पंचायत के डहर बाटी में स्वास्थ्य उपकेंद्र को विस्फोट कर उड़ा दिया. चतरा के टंडवा के राहम मोड़ के पास नक्सलियों ने एक हाइवा में आग लगा दी. नक्सल प्रभावित इलाकों में वाहन नहीं चले. सड़कें सुनीं रही.
चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, गिरिडीह जिले के ग्रामीण इलाकों में कफ्यरू जैसी स्थिति रही.
इन जिलों में बसों का परिचालन नहीं हुआ. ग्रामीण इलाके में छोटे वाहन भी नहीं चले. ग्रामीण इलाके के हाट बाजार भी बंद रहे. राज्य के 18 जिलों में ट्रकों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. करीब पांच हजार ट्रक जहां के तहां खड़े रहे. सिर्फ टाटा-पटना और रांची-धनबाद रूट पर बसों का परिचालन हुआ.
इस कारण शहरों में भी बंद का असर दिखा. रांची समेत अन्य जिला मुख्यालय में सामान्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ दिखी. रांची से चाईबासा, गुमला, सिमडेगा, पलामू, चतरा के लिए बसें नहीं खुली. चाईबासा में लौह अयस्क की ढुलाई का काम पूरी तरह बाधित रहा. इसी तरह बेरमो, रामगढ़ के घाटो, कुजू, हजारीबाग के चरही, चतरा के टंडवा व पिपरवार और लातेहार के चंदवा में कोयला ढुलाई का काम नहीं हुआ. गुमला व लोहरदगा में बॉक्साइट ढुलाई का काम ठप रहा.
इन जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहा असर
रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चाईबासा, जमशेदपुर, गिरिडीह व बोकारो,गढ़वा, पलामू, लोहरदगा, चतरा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा व खूंटी
आइटीआइ बस स्टैंड से नहीं चलीं बसें
रांची : माओवादी बंद के कारण मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड से बसों का परिचालन नहीं हुआ. सुबह में कहीं से न तो बसें स्टैंड पहुंची और न ही रवाना हुई. यात्रियों को स्टैंड से वापस लौटना पड़ा. वहीं छोटी गाड़ियों का परिचालन स्टैंड से हुआ. वहीं इटकी, बेड़ो, नगड़ी, बुढ़मू, खलारी तक के यात्री मिनीडोर से रवाना हुए. बंद के कारण यहां कारोबार पर भी असर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें