12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायस्थ समागम की तैयारी को लेकर बैठक

प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 जून 2015 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कायस्थ समागम को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा द्वारा होटल जेएस के सभागार में बैठक किया गया. मौके पर उपस्थित कायस्थ महासभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो प्रदीप […]

प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 जून 2015 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कायस्थ समागम को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा द्वारा होटल जेएस के सभागार में बैठक किया गया. मौके पर उपस्थित कायस्थ महासभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज के लिए यह समागम मील का पत्थर साबित होगा. इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों का मान बढ़ेगा. महासभा के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस समागम की सफलता को लेकर कायस्थ बहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है. समागम में जमुई जिले की भागीदारी सराहनीय रहेगी. जिला महासचिव मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस समागम के जरिये कायस्थ समाज के लोगों को अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. इससे समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य नारायण अंबष्ट ने अपील करते हुए कहा कि समागम में अधिक से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराये. उन्होंने युवाओं से भी उक्त कार्यक्रम में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़ कर दर्ज करायें. इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, भुपेंद्र सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, राकेश कुमार रंजन, विजय किशोर प्रसाद, रामप्रकाश अम्बष्ट, कृष्ण मोहन सहाय, मनोज कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा, दिलीप सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें