– जमीन विवाद में दिया था मारपीट की घटना को अंजाम- 22 दिन पूर्व हुई थी मारपीट की घटनाप्रतिनिधि, सोनो चरकापत्थर थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के भालसुम गांव से मारपीट मामले के आरोपी श्याम सुंदर शर्मा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इसी गांव के स्व मनु शर्मा का पुत्र लक्ष्मण शर्मा ने 17 जून को आवेदन देकर आठ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना 25 मई की बतायी गयी है. पीडि़त ने बताया कि गंभीर रुप से घायल होने पर परिजन उसे लेकर जमुई सदर अस्पताल में इलाज करा रहा था. कुछ ठीक होने पर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया. दिये आवेदन में मारपीट का कारण जमीन विवाद बताते हुए पीडि़त ने अपने ही गांव के श्याम सुंदर शर्मा, नरेश शर्मा, भोला शर्मा, दशरथ शर्मा, राजेश शर्मा, साजेश शर्मा, रुपेश शर्मा व पंकज शर्मा पर लाठी-रड से मारपीट कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है. थाना में पीडि़त ने आरोपियों पर उसके जमीन को हड़पने के प्रयास करने का आरोप भी लगाया है. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. एसआइ देवानंद पासवान गुरुवार सुबह आठ आरोपियों में से एक को उसके घर से गिरफ्तार में लेकर थाना लाया है.
मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
– जमीन विवाद में दिया था मारपीट की घटना को अंजाम- 22 दिन पूर्व हुई थी मारपीट की घटनाप्रतिनिधि, सोनो चरकापत्थर थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के भालसुम गांव से मारपीट मामले के आरोपी श्याम सुंदर शर्मा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इसी गांव के स्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement