प्रतिनिधि, अलीगंज अपने मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी है. बुधवार को हड़ताल के दौरान विरोध प्रकट करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के सभी कमरों के मुख्य द्वार सहित अस्पताल के मुख्य द्वारा पर ताला लगा दिया. जिससे इलाज कराने आये मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज कराये व बगैर दवा लिए ही वापस लौटना पड़ा. मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं का आक्रोश इस कदर था कि एंबुलेंस को भी अंदर प्रवेश नहीं होने दिया और इस तरह से दिन भर स्वास्थ्य सेवा को बाधित रखा गया. इसके उपरांत प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ मो.जफर इमाम को दस सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा और पूरी अलीगंज बाजार का भ्रमण कर सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इधर स्वास्थ्य सेवा बाधित होने के गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य सेवा बाधित होने पर खास कर दूर-दराज से इलाज कराने आये ग्रामीणों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी और उन्हें बैरंग बिना इलाज करवाये ही लौटना पड़ा. इस दौरान उषा देवी, संगीता देवी, जयमंती देवी, कुसुम देवी, प्रमिला देवी, सुरंजना कुमारी, रंभा रानी, प्रीति कुमारी, शांति देवी, करुणा देवी, सुप्रभा देवी, मंजू देवी के अलावे बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.
हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
प्रतिनिधि, अलीगंज अपने मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी है. बुधवार को हड़ताल के दौरान विरोध प्रकट करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के सभी कमरों के मुख्य द्वार सहित अस्पताल के मुख्य द्वारा पर ताला लगा दिया. जिससे इलाज कराने आये मरीजों को अस्पताल से बिना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement